रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमजान मुबारक!
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है।
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
रमजान 2022 मुबारक
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान मुबारक
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी, मिले सबको ढेरों खुशियां, और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी रमजान मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना!
कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे मेरे दरम्यां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का
रमजान मुबारक!
खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
चांद की पहली दस्तक पे चांद मुबारक कहते हैं हम
सबसे पहले आपको रमजान मुबारक कहते हैं हम
रमजान मुबारक!
रमजान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त लाया है
रमजान मुबारक!
होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक!
आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है..
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है..
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए,
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक!
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी ज़िन्दगी में इतनी खुशियां दे,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक..!
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारी इतनी फिकर करे तो बताना,
ईद मुबारक हो तो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज मे कहे तो बताना..
ईद मुबारक हो !
आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारो और खुशियों की फ़िज़ा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है..
ईद मुबारक!
ईद के मुबारक अवसर की
हार्दिक शुभकामनाएं।
ईद के इस पवित्र मौके पर
मैं कामना करता हूँ कि
आप सभी के जीवन में शांति
और खुशहाली आये।